गिरिडीह : जिले के द्वारपहरी के वार्ड नंबर 8 में बुधवार को नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया गया। जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है।
दरअसल यहां कई दिनों से ट्रांसफर्मर खराब पड़ा हुआ था जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे। अंततः आज पुराने 63केबी का ट्रांसफॉर्मर को बदल कर 200केबी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन वार्ड नंबर 8 के सदस्य सुभाष कुमार के द्वारा किया गया।
मौके पर वार्ड सदस्य सुभाष कुमार ने कहा कि पिछले काफी समय से वार्ड में रहने वाले लोग बिजली की समस्या से परेशान थे, जिसकी वह बार-बार शिकायत करते थे। इसी को देखते हुए उन्होंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ड के लिए नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग की थी, जो अब पूरी हो गई ,अब लोगों को अंधेरे में रहने के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा। मौके पर वार्ड सदस्य सुभाष कुमार ,पूर्व मुखिया कैलाश प्रसाद मंडल,बिजली विभाग के अमर पंडित, ज्ञानी जी आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।