गिरिडीह : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ हुआ। गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया तथा कार्यक्रम में आए हुए लाभुकों से कहा कि आज से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज हो चुका है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी पंचायतों को कवर किया जाएगा। सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंच शिविर लगाकर आपकी समस्याओं एवं शिकायतों का निष्पादन करेगा। आप सभी से आग्रह है कि पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा अपनी शिकायतों का निष्पादन सुनिश्चित कराएं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि राज्य के हर एक लाभुकों को सरकार की योजनाओं से अच्छादित किया जा सके। साथ ही साथ इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित कराया जा रहा है ताकि पंचायत स्तरीय आयोजित होने वाले शिविरों में भारी से भारी संख्या में लाभ पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठा सकें।
झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर एक वंचित लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। साथ ही उन्हें प्रखंड एवं अंचलो का चक्कर न काटना पड़े, इसलिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि जिला प्रशासन आपके पंचायत में शिविर का आयोजन कर आपकी समस्याओं का निष्पादन करेगा।
झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 48 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया तथा 22 हजार से अधिक लाभुकों के बीच कुल 977 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा सांकेतिक रूप से 10 लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल ने कहा कि आज का दिन समस्त गिरिडीह जिले के साथ-साथ सम्पूर्ण झारखण्ड के लिए अभूतपूर्व रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनो तक पहुँचाने के लिए पूरे राज्य में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारम्भ गिरिडीह जिले के पावन धरती से मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जा रहा है। व्यक्तिगत योजनाओं के लाभ से कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति वंचित न रहे, इसे शिविर के स्थल पर ही सुनिश्चित किया जायेगा अर्थात सरकार लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए उनके ही द्वार जायेगी। मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। मुख्यमंत्री महोदय का जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से बहुमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और अपने आशीर्वचनों से हमारा मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि विशिष्ट गणमान्य जनप्रतिनिधियों को उनके ज्योतिर्मय उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूँ। साथ ही इस कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथिगणों, श्रोतागण एवं मिडिया के बंधु का आभार प्रकट करता हूँ, जिनकी प्रतिभागिता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।
गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लाकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय एवं सभी अतिथिगणों का जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का पुनः आयोजन किया जा रहा है। यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ गिरिडीह जिले से करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री का यहाँ आगमन हुआ है, जिनके विचारों एवं आर्शीवचनों से हम सब लाभान्वित होंगे। इस वर्ष “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर किया जा रहा है (प्रथम चरण दिनांक 12.10.2022 से 22.10.2022 तक एवं द्वितीय चरण दिनांक 01.11.2022 से 14.11.2022 तक), जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर में आमजनों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा। व्यक्तिगत योजनाओं के लाभ को पूर्णतः Saturation Mode में लाया जायेगा । कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित किया जायेगा। इन शिविरों में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन मुख्य रूप से किया जाएगा :
i. खाद्य सुरक्षा
ii. किशोरी समृद्धि
iii. पशुपालन
iv. सर्वजन पेंशन
V. मनरेगा
vi. धोती, साड़ी, लुंगी
vii. कम्बल
viii किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
ix. मजदूरों का निबंधन
साथ ही अन्य जनोपयोगी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं लाभ प्रदान करने संबंधी कार्य अभियान स्तर पर किया जायेगा। मुख्यमंत्री की अगुवाई में झारखण्ड राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा हैं। उनके मार्गदर्शन में गिरिडीह जिला भी प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हाल ही में गिरिडीह जिला को झारखण्ड राज्य का प्रथम सोलर सिटी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री के गिरिडीह जिला में आगमन एवं उनसे प्राप्त मार्गदर्शन से विकास की गति और भी तेज होगी। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा जिला अन्तर्गत कुल 48 योजनाओं (कुल प्राक्कलित राशि 391.68 करोड़ रुपये) का उद्घाटन/शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को परिसम्पति का वितरण विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल एवं सांकेतिक तौर पर मंच के माध्यम से किया गया। हमें आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का लाभ सम्पूर्ण राज्य की जनता को होगा। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज गिरिडीह जिला प्रशासन के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि 02 चरणों में आयोजित होने वाले इस महाअभियान में हम सब आमजनों को सुलभ, समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सरकार के सचिव, योजना एवं विकास विभाग अमिताभ कौशल, आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र हजारीबाग, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष जिला परिषद, उपाध्यक्ष जिला 20 सूत्री, उप महापौर, उपाध्यक्ष जिला परिषद, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।