गिरिडीह : श्री रबर फैक्ट्री के लगभग तीस मजदूरों में पंद्रह को माले के दबाब से कार्य में वापस ले लिया गया किंतु लगभग पंद्रह मजदूरों को अभी भी निकाला गया है,धमकी चमकी लगातार दिया जा रहा है। ये बातें भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कही।
राजेश सिन्हा ने बताया कि सुबह श्री रबर फैक्ट्री के मजदूर माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के शास्त्रीनगर स्तिथ आवास पर पहुंचे और अपनी समस्या बताई। श्री सिन्हा मजदूरों को लेकर आवेदन के साथ लेबर ऑफिस पहुंचे और श्रम अधीक्षक रवि शंकर से बातचीत कर आवेदन दिया। इन्होंने बताया कि श्री शंकर ने मामले को गंभीरता से लिया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के कुछ फैक्ट्रियों में मजदूरों के साथ अच्छा नहीं हो रहा है। मजदूरों को टॉर्चर किया जा रहा है। मजदूर मजबूर है, एकत्रित नहीं है इसलिए इनके साथ कुछ फैक्ट्री वाले मनमाना कर रहे हैं। आवेदन एमपी और एमएलए को भी देने की आवश्यकता है।
श्री सिन्हा के आवास पहुंचने वाले मजदूरों में श्याम सुंदर हजाम, शिव कुमार राणा,अरुण महतो,गिरधारी महतो,काली पासवान,सुजीत नाग,मनोज दास,बजरंगी दास,महेंद्र शर्मा,अनिल दास,बोधी दास, रसिम मांझी,बाबूलाल मरांडी, टिप नारायण दास,प्रकाश बेलदार,अशोक दास आदि शामिल थे। सभी ने कहा की इनका पुराना पैसा फैक्ट्री जल्द दे।