गिरिडीह : सुभाष शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह के प्रांगण से बीएड प्रशिक्षुओं की टीम शैक्षिक परिभ्रमण के लिए दिल्ली ,कुल्लू ,मनाली के लिए रवाना हो हुई। निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह, सुभाष पब्लिक स्कूल के उपप्राचार्य मौसमी भद्रा, सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। बताया गया शैक्षिक परिभ्रमण के बाद 19 अक्टूबर को प्रशिक्षुओं की टीम वापस लौटेगी।
निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में राष्ट्रीय एकता की भावना के विकास के लिए शैक्षिक पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान है। जिसके माध्यम से प्रदेशिक विभिनता को जान पाते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण का महत्व काफी बढ़ गया है जिसको सुबह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। इस शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशिक्षुओं के साथ डॉ अनुज कुमार, प्रो संजीव कुमार, प्रो राज किशोर प्रसाद ओम प्रकाश कुमार राय,प्रो शमा परवीन ,राजेश कुमार आदि मौजूद हैं। वहीं कार्यक्रम की सफलता md इनके अलावे उदय, बबिता, अंजली कुमार आदि लगे हुए हैं।