गिरिडीह : बिजली बिल माफी आंदोलन के तहत मंगलवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा तथा झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा से जुड़े सैकड़ों लोगों ने डांड़ीडीह स्थिति जेबीवीएनएल के जीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया तथा इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान अच्छे दिन का वादा पूरा करो, गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करो.., अमीरों का कर्जा माफ किया, तो गरीबों का बिजली बिल भी माफ करो, जैसे नारों के साथ आवाज बुलंद की गई।
कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य एवं गांडेय विस क्षेत्र के नेता राजेश यादव तथा गिरिडीह विस नेता राजेश सिन्हा के अलावे गिरिडीह, बेंगाबाद तथा गांडेय प्रखंडों के माले के सचिव क्रमशः पप्पू खान, शिवनंदन यादव, तथा मेहताब अली मिर्जा कर रहे थे।
यहां अपने संबोधन में पार्टी नेता श्री यादव ने कहा कि, देश के गरीबों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर वोट लेने वाले लोग केंद्र में शासन कर रहे हैं, वहीं झारखंड की बदलाव और बेहतरी की बात करने वाले भी अभी सत्ता में हैं। लेकिन, जहां देश के अमीरों के लाखों करोड़ के कर्जे माफ हो रहे हैं, तो दूसरी ओर गरीबों के ऊपर बकाया बिजली बिल को लेकर ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है। बिजली विभाग द्वारा अलग से जुर्माना भी ठोका जा रहा है। ऐसी स्थिति में गरीब-गुरबे अपना बकाया बिजली बिल, ब्याज और जुर्माना मिलाकर भरपाई करने या फिर जेल जाने की कगार पर खड़े हैं।
कहा कि, गरीबों के सामने इस स्थिति में उनकी बची-खुची संपत्ति, माल-मवेशी, जगह-जमीन तक बेचने या बंधक रखने की नौबत खड़ी हो गई है। इसलिए हम पुरजोर तरीके से केंद्र तथा राज्य सरकार से अपने-अपने स्तर से गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अभी आंदोलन की शुरुआत हुई है। गरीबों का बिजली बिल माफ नहीं हुआ तो जिलाव्यापी इससे भी बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश सिन्हा ने भी गरीबों के बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग करते हुए कहा कि, सरकार अगर गरीबों की सुध नहीं लेती तो गरीबों को भी ऐसी सरकारों और पार्टियों के बारे में सोचना होगा। वक्त आने पर उन्हें जवाब देना होगा। साथ ही कहा कि, यदि गरीबों का बिजली बिल माफ नहीं हुआ, तो भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत पार्टी के उपरोक्त नेताओं का एक शिष्टमंडल महाप्रबंधक से मिला तथा उनके माध्यम से सुबे के मुख्यमंत्री तथा देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें बिजली बिल माफी की मांग की गई है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, मुखिया अर्जुन मरांडी, शंभू ठाकुर, रामलाल मुर्मू, मनोज कुमार यादव, दारा सिंह, महेश वर्मा, अजय किस्कू, रामेश्वर हेंब्रम, झारखंडी मंडल, बड़का हेंब्रम, प्रदीप यादव, कमरुद्दीन अंसारी, विजय डोम, सिराज अंसारी, पंकज वर्मा, संजय चौधरी, संतोष राय, कार्तिक वर्मा, ठाकुर मंडल, लालजीत दास, मुरारी यादव, बालेश्वर यादव, अख्तर अंसारी, प्रधान अंसारी, मनोज वर्मा, वीरेंद्र यादव, शंकर यादव, कमरुद्दीन अंसारी, सुकर बास्की, जय नारायण सिंह, मो. इकराम, मो. इफ्तेखार, सोनू रवानी, घनश्याम पंडित, मो. छोटू, मो. हसनैन, मो, राजू, रंजीत, मो. आलम सहित बड़ी तादाद में महिला-पुरुष मौजूद थे।