गिरिडीह : योगासना स्पोर्ट संघ द्वारा रेड क्रॉस भवन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए हुए सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कोडरमा सांसद के सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, रेड क्रॉस के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी ,वाइफ चेयरमैन डॉक्टर डी एन देव, उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस खेल के विकास के लिए उनसे जो भी सहयोग जब भी पड़ेगा हर वक्त सहयोग करने के लिए वह तैयार रहेंगे ।
रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी ने कहा कि रेड क्रॉस के द्वारा योगासना स्पोर्टस संघ को आगे बढ़ाने में रेड क्रॉस का जो भी सहयोग हो होगा वो हर वक्त करने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगासना एक्सपोर्ट संघ के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, स्वास्थ्य सचिव दयानंद जसवाल, कार्यकारिणी सदस्य उत्कर्ष गुप्ता, स्वप्ना कुमार, सपना देवी, श्रीकांत विश्वकर्मा का अहम सहयोग रहा।