Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : बिजली बिल माफी को लेकर डांडीडीह बिजली ऑफिस में होगा...

गिरिडीह : बिजली बिल माफी को लेकर डांडीडीह बिजली ऑफिस में होगा प्रदर्शन, माले कर रहा अगुवाई

बिजली बिल माफी

गिरिडीह : बिजली बिल माफी को लेकर डांडीडीह बिजली ऑफिस में आहूत प्रदर्शन को लेकर माले लगातार जनसमूह जुटा रहा है। माले नेताओं ने गिरिडीह विधानसभा के सभी प्रखड के अगुवाओं से बिजली बिल माफी को लेकर लिखे आवेदन में ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ 11 अक्टूबर को डांडीडीह बिजली ऑफिस पहुंचने का अनुरोध किया।
माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि लोगों के मुद्दे को भाकपा माले उठा रहा है। इस आंदोलन की तैयारी में किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव पिछले एक सप्ताह से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एकजुट कर रहे हैं और अगुवाई भी कर रहे हैं।
कहा कि अपने-अपने इलाके के प्रॉब्लम को लेकर आवेदन लिखकर लोगों के साथ आंदोलन स्थल कुच करें।
इधर किसान महासभा के राजेश यादव ने कहा कि दूसरी पार्टी को इन मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव में बिजली बिल माफी को लेकर मुद्दा खूब रहा किंतु सत्ता पर बैठ जाने से सब भूल गए,उसी वादे को याद दिलाना हम सब का कर्तव्य है,जनता को खुलकर आंदोलन में आना होगा।
वहीं गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि यह मुद्दा पूरे जिले का है। माले के बैनर तले जो भी आंदोलन होता है, उसमे जनता खुद आती है। इस बार और भी बढ़-चढ़ कर आए। 11 बजे से तीन बजे तक धरना प्रदर्शन करें। बाद में वार्ता मे साथ रहें। चुनाव में बिजली बिल का मुद्दा चर्चा में आया था । बिजली बिल माफ नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन के तरफ बढ़ माले बढ़ेगा। 
कहा कि इस आंदोलन में बड़े लीडर की भी आने की संभावना ह। आम आवाम समय निकाल कर दो दिन में आवेदन बना लें। इसके अलावा बिजली से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो अवश्य आएं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS