Source- ANI News Agency |
दुमका: तो एक और पेट्रोल कांड पीड़िता जिंदगी से जंग हार गई… झारखंड के दुमका में एक बार फिर शादी से इंकार करने पर एक युवती को पेट्रोल से जलाकर मार दिया गया। आग के हवाले किए जाने के बाद युवती बुरी तरह झुलस गई थी और फिर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
क्या है मामला
मामला दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भालकी गांव का है। जहां शादी से मना करने पर गुरुवार रात 19 साल की मारुति नामक युवती के घर में घुसकर उसके कथित प्रेमी ने ही उसपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना में युवती बुरी तरह झुलस गई है, जिसे दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है। रिम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती मारुति जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहने वाली थी लेकिन वह बचपन से ही अपनी नानी के घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में रहती है। इसी गांव में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया ।
शादी से इंकार करने पर मौत
मिली जानकारी के अनुसार युवती मारुति कुमारी और राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनो में प्रेम प्रसंग भी चल रहा था लेकिन फरवरी 2022 में राजेश राउत की शादी किसी दूसरे लड़की से हो गई लेकिन शादी के बाद भी वह युवती के साथ रिश्ता रखना चाहता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। युवती और उसके घरवालों ने साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि शादी से इंकार किए जाने पर राजेश पिछले कई दिनों से युवती को जिंदा जला डालने की धमकी दे रहा था। गुरुवार रात राजेश राउत युवती के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गया और उसने गहरी नींद में सोई युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पीड़िता के मुताबिक शरीर में आग लगी तो उसकी नींद टूटी। उसने राजेश को घर से निकलकर भागते हुए देखा। युवती के मुताबिक राजेश ने तीन-चार दिन पहले ही जलाकर मारने की धमकी दी थी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बुरी तरह झुलसी युवती का बयान पुलिस ने मैजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की उपस्थिति में दर्ज किया है। जरमुंडी के डीएसपी शिवेंद्र ने बताया कि आरोपी युवक राजेश राउत शादीशुदा है, लेकिन इसके बावजूद वह युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुमका जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत महेशपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।