गिरिडीह: सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय के द्वारा गोद लिए गांव योगीटांड़ में सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा अति वृद्ध महिला एवं पुरुषों के बीच कुल 110 कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वृद्ध वासियों को शीतलहर से बचाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने की। वहीं मुख्य अतिथि योगीटांड़ के पूर्व मुखिया राजकुमार भूईया, महाविद्यालय के उपनिदेशक आकाश परमहंस सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार के द्वारा सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और द्वीप प्रज्जवलित किया गया।
पूर्व मुखिया राजकुमार भूईया ने कहा कि समय-समय पर सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों के के कारण योगीटांड़ सदा ऋणी रहा है। जिसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण आज का कंबल वितरण समारोह है।
उपनिदेशक आकाश परमहंस सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा इस तरह से सामाजिक सहयोग आगे भी चलता रहेगा। जिस से गिरिडीह शहर के आस-पास के गांव में सामाजिक,आर्थिक और सांस्कृतिक उत्थान हो सके ।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि डॉ अनुज कुमार ने कहा कि भारत गांवों का देश है गांव के विकास से ही सबका विकास निर्भर है। इसलिए एन. एस. एस इकाई 1 के द्वारा गांव में संपन्नता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम को चला रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर संजीव सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन निदेशक संजय कुमार सिंह का सहयोग इसी तरह मिलता रहे जिससे मैं आगे भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को संपन्न करा पाऊंगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया था।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कौशल राज, डॉ. ओम प्रकाश राय, प्रोफेसर राजकिशोर प्रसाद, प्रोफेसर पोरस कुमार, प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार, डॉ शमा परवीन, उदय कुमार, राजेश कुमार, शुभम बरनवाल, अंजली गुप्ता, मेघा, मिंकल, राखी इत्यादि लोग सम्मिलित थे।