गिरिडीह : हाई स्कूल मैदान में सोमवार को झामस के बैनर तले और माले के गिरिडीह विधानसा प्रभारी राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में दर्जनों मजदूरों ने एक बैठक की। इस दौरान मजदूरों ने माले नेता राजेश सिन्हा को अपनी समस्या बताई और झामस की सदस्यता ग्रहण की।
मिलते हैं सिर्फ 215 से 270 रु
राजेश सिन्हा ने बताया कि मजदूरों ने बारी-बारी से जय श्री रबर फैक्ट्री के मेनेजर अरुण शर्मा और मालिक की जमकर शिकायत की। कामगारों ने इनसे कहा ‘दस-बीस साल से कार्य कर रहा हूं,पहले कम पैसा देता था मजदूरी तो बर्दास्त होता था, किंतु अब फैक्ट्री के जरिए दूसरे जगह ले जाया जा रहा है, पैसे भी 215 से 270 रुपए के बीच दिया जाता है, जबकि ज्यादा पर साईन कराया जाता है, गाली गलौज की जाती है, अभद्र व्यवहार किया जाती है, काम छोड़ने की बात की जाती है। मजदूरों से बोला गया कि पीएफ का सपना छोड़ दो। तब कहीं हमलोग भाकपा माले को अपना सहारा मानकर,झमस की सदस्यता ली है।’
मजदूर संगठित नहीं हैं – राजेश सिन्हा
माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा के सभी मजदूर माले का मजदूर विंग का संगठन झामस ज्वाइन करें। सालाना दस रुपए लगेंगे। यदि आप हरेक महीने इससे जुड़ना चाहते हैं। सुख-दुख बाटना चाहते हैं तो इसके रेगुलर मेंबर बने हम रसीद देंगे। आप पर ज्यादती होती है हम जानते है, किंतु आप संगठित नहीं हैं, मजदूर को यूनियन में रहने का हक है। गिरिडीह के तमाम मजदूर जल्द से जल्द माले के मजदूर विंग झामस या एक्टू ज्वाइन करें। हम आपको गलत के खिलाफ झुकने नहीं देंगे लूटने नहीं देंगे,साथ ही साथ आपके स्वाभिमान से किसी को खेलने की इजाजत नहीं देंगे।
कहा कि लाखों-लाख मजदूर गिरिडीह में कार्य कर रहे है किंतु संगठित नहीं है एकत्रित नहीं है इसलिए फैक्ट्री मैनेजमेंट बारह घंटे काम करवाता है। कम मजदूरी दिया जाता है, धमकी भी सहना पड़ता है। दूसरी पार्टी को सिर्फ आपके वोट से काम है,मजदूरों की तकलीफ को सिर्फ माले समझता है। माले चंदा-चिट्ठा वाली पार्टी नहीं है,जनता के सहयोग से संगठन चलता है।
चुनाव भी कराया गया
बैठक में एपवा नेत्री प्रीति भास्कर और माले नेता निशांत भास्कर भी मौजूद थे उन्होंने कहा ‘मजदूरों के एकत्रित करने के लिए कई पंचायत में अभियान चलाएंगे उन्होंने कहा की हर संभव हम साथ रहेंगे,महिला पुरुष जो मजदूरी करते होंगे उनका संगठन बनाएंगे।’
बैठक के दौरान फैक्ट्री मजदूरों के बीच चुनाव भी करता गया। जिसमें सर्वसम्मति से हारून धन चक्रवर्ती को अध्यक्ष, सुजीत नाक को उपाध्यक्ष, अनिल दास को सचिव, टीपू नारायण दास को उपसचिव और अरुण शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
ये रहे मौजूद
मौके पर बोधी दास,राजेंद्र शर्मा,बाबूलाल मरांडी,बजरंगी दास,अनिल दास,काली पासवान,मनोज दास,मुनीलाल,प्रकाश दास आदि मौजूद थे।