Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं व लॉज में...

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं व लॉज में पुलिस ने की छापेमारी

गिरिडीह छापेमारी

गिरिडीह : आगामी दुर्गा पूजा त्योहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अर्लट मोड़ है। शनिवार की रात एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं व लॉज में छापेमारी की। इस दौरान बाहर से आ कर रह रहे लोगों से पुछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गई। टीम ने शहर के बक्सीडीह रोड स्थित खालसा लॉज, अग्रवाला लॉज, रंजीत रेस्ट हाउस, महेश्वरी लॉज समेत बङे हाटलों के अलावे धर्मशालाओं व लॉजों में भी छापामारी की।
इस बाबत नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी के तहत शहर के विभिन्न होटलों में बाहर से आकर रूकने वाले लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही उनके पहचान पत्रों का भी मिलान किया जा रहा है। साथ ही कुछ संदिग्धों से पुछताछ की गयी। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे उसको लेकर छापेमारी की गई। इसके अलावे होटलों के संचालकों व मैनेजरों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किराये पर रूम देने से पहले उसकी जांच कर लें और उनके पहचान पत्रों का भी सही से मिलान कर लें। 
कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध इधर-उधर घूमते दिखे या होटल पहुंचे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। साथ ही उनके गतिविधियों पर भी नजर रखे। थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में बगैर पहचान पत्र के होटलों में किसी को कमरा नहीं देना है। साथ ही आने वाले लोगों का नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट करने का भी निर्देश दिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS