गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्तिथ लंगटा बाबा कॉलेज के छात्र सह एनएसएस वॉलिंटियर एडवेंचर शिविर में भाग लेने हिमाचल प्रदेश जाएंगे। बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई। इस आशय की सूचना विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक जाॅनी रूफीना तिर्की ने प्रो कमल नयन सिंह, प्रभारी प्राचार्य को पत्र भेजकर दी है।
बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के माध्यम से 07 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउटेंनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स ( ABUIMAS),धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर शिविर में विनोबा भावे विश्वविद्यालय से तीन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमें लंगटा बाबा काॅलेज, मिर्जागंज के स्नातक सेमेस्टर-2 के छात्र संतोष पासवान भी शामिल हैं। इनके आलावे के बी महिला महाविद्यालय, हजारीबाग की छात्रा सह एनएसएस वॉलंटियर गजाला सोहरत और यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज हजारीबाग की एनएसएस वॉलंटियर सुधा कुमारी भी इस शिविर में शामिल होंगी।
इस राष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर शिविर में लंगटा बाबा काॅलेज के छात्र संतोष पासवान का चयन होने से काॅलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुशी है।
काॅलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने छात्र संतोष के चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में सेवा, अनुशासन और राष्ट्र-प्रेम को जागृत करता है। ख़ुशी व्यक्त करने वाले में प्रो कमल नयन सिंह प्रभारी प्राचार्य, प्रो वरूण कुमार सिंह, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो अजय कुमार, प्रो आर के मंडल, प्रो अजय कुमार, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो नागेन्द्र पासवान, प्रो सतीश कुमार, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो रूपा पराशर और एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी भूनेश्वर राम हैं।