Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह को 3 गोल्ड...

गिरिडीह : राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह को 3 गोल्ड समेत 9 मेडल

गिरिडीह : कोडरमा के रामेशवरम वैली पब्लिक स्कूल में 21 और 22 जनवरी को आयोजित द्वितीय महिला झारखंड राज्यस्तरी ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे गिरीडीह की 13 में से 9 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहीं।

गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 21 और 22 जनवरी को कोडरमा के रामेशवरम वैली पब्लिक स्कूल में द्वितीय महिला झारखंड राज्यस्तरी ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित थी जिसमें गिरिडीह के 17 सदस्यीय टीम भाग लेने कोडरमा गई थी।

इस टीम में 7 खिलाड़ी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय और 6 खिलाड़ी बनियाडीह ताइक्वांडो क्लब के थे। इनके साथ कोच रोहित, अमित स्वर्णकार, मैनेजर ललित बाड़ा और सुनीता किस्कू गई थी। इस प्रतियोगिता में टीम गिरिडीह ने हमेशा की तरह इस बार भी उम्दा प्रदर्शन किया और 9 पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे ।

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नव्या सिंह, काव्या सिंह और अनिता कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं प्रतिज्ञा कुमारी, प्रीति कुमारी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।  सीमा परवीन, मोनिका कुमारी, निशा कुमारी और ज्योति कुमारी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही।

बताया गया कि यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ” स्लोगन के साथ कराया गया था । इस प्रतियोगिता में झारखंड भर की 300 महिला खिलड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय की 7 खिलाड़ियों में से 4 चार खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब रहीं जिसके लिए उन्होंने विद्यालय की वार्डन अर्चना कुमारी सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं और जिला शिक्षा विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय में खुशी का माहौल है। विद्यालय परिवार ने  विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

वहीं बनियाडीह ताइक्वांडो क्लब के 6 में से 5 खिलाड़ियो ने पदक अपने नाम किया जिसके लिए महासचिव अमित स्वर्णकार ने उनके कोच रोहित राय को बधाई दी।

महासचिव ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियो ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर पदक जीत कर गिरिडीह का नाम पूरे राज्य में रौशन किया है। यहां के ताइक्वांडो खिलाड़ी लगातार हर तरह की प्रतियोगिताओ में गिरिडीह का नाम रौशन कर रहे हैं।जिससे गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अलावा ताइक्वांडो के सभी खिलाड़ियो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो के  आकाश स्वर्णकार,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार,मनोहर वर्मा, बिरजू बर्मा एवं सभी सदस्यों के साथ साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,गांडेय की वार्डेन अर्चना कुमारी, सह वार्डन अमन जहान, खेल शिक्षिका ललिता बाड़ा, विद्यालय की शिक्षिका प्रणीता बारला,सुनीता किस्कू, लेखापाल पंकज कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियो को जीत की बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS