Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में स्वागत...

गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में स्वागत समारोह ‘सुस्वागतम’ का आयोजन

JC Bose school Giridih

गिरिडीह : न्यू बरगंडा स्तिथ सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यालय में वर्ग नवम और एकादश में नामांकित छात्राओं का स्वागत समारोह ‘सुस्वागतम’ के नाम से आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के लोकप्रिय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो उपस्थित हुईं।

सबसे पहले अतिथियों ने विद्यालय की छात्राओं को तिलक चंदन लगाया गया और स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का गुलदस्ता देकर शिक्षिका पपिया सरकार और संध्या संथालिया ने स्वागत किया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छात्राओं ने बहुत ही सुंदर स्वागत नृत्य पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया।
स्वागत संबोधन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा सरकारी विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम उन छात्राओं के सपनों को पंख देते हैं जो अपनी मंजिल की तलाश में यहां पहुंचे आवश्यकता इस बात की है कि उन पंखों से युक्त छात्राओं के हौसलों को खुला आसमान मुहैया कराना जरूरी है। मैं विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत के साथ-साथ यह उम्मीद करता हूं कि आने वाले बड़े कम दिनों में हमें मानव संसाधन मुहैया कराए ताकि इन छात्राओं के सपनों को उड़ान दिया जा सके।
स्वागत समारोह को वर्ग दसवीं की छात्रा पल्लवी और प्रज्ञा ने भी अपने वर्ग नवम एवं दशम की बहनों का स्वागत किया।
विधायक ने वर्ग दशम के छात्राओं को गुलाब देकर उनका स्वागत किया और कहा कि सर जे सी बोस विद्यालय की बेटियां अनायास नहीं चलाती है और आज का यह कार्यक्रम देख कर ऐसा लगा कि कम संसाधन कम सुविधाए के बावजूद सरकार के प्रयास के साथ विद्यालय परिवार ने आज सुस्वागतम के ऐसे कार्यक्रम को कर दिखाया जो इनके हौसले और जज्बे को प्रदर्शित करता है। धन्यवाद देता हूं मैं ऐसे प्रशासन को और आभार प्रकट करता हूं वैसे छात्राओं का जिन्होंने लगन से कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में यह बेटियां झारखंड स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। हमारी बहुत-बहुत शुभकामनाएं इनके साथ है।
वर्ग नवम छात्राओं को गुलाब भेंट करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया और कहा , विद्यालय का यह प्रयास निश्चित रूप से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के राह में बढ़ता हुआ एक सराहनीय कदम है और ऐसे प्रयास शैक्षणिक वातावरण को बनाने में छात्राओं में अनुशासन पैदा करने में और उनके जीवन को एक अच्छा मार्ग देने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता है विद्यालय की यह कोशिश सराहनीय है।
गीत स्वागत नृत्य अतिथियों का सम्मान दीप प्रज्वलन की कमान शिक्षिका संध्या संथालिया पापिया सरकार भावना कुमारी और सपना कुमारी ने संभाल रखी थी। जबकि खूबसूरत मनमोहक समूह नृत्य गिरी नंदिनी जिस देश में गंगा रहता है और झारखंड संथाली नृत्य की कमान कुसुम कुमारी अमृता कुमारी नाजिया प्रवीन कुमारी कृष्णा प्रिया और पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जिस प्रकार से विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भावना से एक उम्दा प्रदर्शन किया है निश्चित रूप से आने वाले दिनों में विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को चरितार्थ करेगा
वर्ग नवम एवं 11वीं की तमाम छात्राओं को तिलक चंदन के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजेंद्र कुमार पुलेज़ मरांडी मनोज कुमार नरेश लक्ष्मी ने बड़ा योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने किया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS