गिरिडीह : बरगंडा में के सी डे रोड स्थित चित्रा डे के आवास पर रविवार को इनर व्हील क्लब गिरिडीह और राजेश्री संगीतालय के द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
बताया गया कि प्रतियोगिता तीन श्रेणी में करवाई गई। पहली श्रेणी में केजी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों को रखा गया, दूसरी श्रेणी में कक्षा तीसरी से छठी तक के बच्चों को रखा गया वहीं तीसरी श्रेणी में कक्षा 7वीं से कक्षा 9वीं तक के बच्चों को रखा गया । इस प्रतियोगिता में विजेताओं हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश्री संगीतालय की चित्रा डे, इनर व्हील क्लब गिरीडीह की अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन ,अध्यक्ष रेखा तर्वे, पूर्व अध्यक्ष मौसमी सरकार और डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर रश्मि गुप्ता की मुख्य भूमिका रही ।