गिरिडीह : रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 15 से 17 सितंबर तक चली तृतीय योगासना स्पोर्ट प्रतियोगिता में गिरिडीह की अंजनी कुमारी पदक जीतने में कामयाब रही।
गिरीडीह जिला योगासना संघ की महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया की 15 सितबंर को गिरिडीह की टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने रांची गई थी । जिसमे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह की अंजनी कुमारी, जूनियर बालिका वर्ग में कास्य पदक जीतने मे कामयाब रही।
जिला योगासना संघ के कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि गिरिडीह से पहली बार योगासना स्पोर्ट्स की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी। गिरिडीह के लिए ये खेल बिकुल ही नया है इसके बावजूद यहां के सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया और गिरिडीह की अंजनी कुमारी पदक जीतने में कामयाब रही। जिससे गिरिडीह के योगा खिलाड़ियो में काफी उत्साह है और सभी ने विजेता खिलाड़ी को अपनी शुभकामनाएं दी ।
जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि आने वाले प्रतियोगिता में गिरिडीह का प्रदर्शन और अच्छा हो और यहां के अधिक से अधिक खिलाड़ी योगासना स्पोर्ट्स में पदक जीत सके इसके लिए संघ द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।
पहली बार मे इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और पदक जीतने पर गिरिडीह योगासना स्पोर्ट्स संघ के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार, संरक्षक नवीन कांत सिंह, अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार गुप्ता, संतोष खत्री, सोनी साहा, पुष्पा शक्ति, महासचिव अनिता कुमारी ओझा, सह-सचिव दयानंद जैसवाल,चंदन शर्मा, शिव शर्मा, रिंकेश कुमार,मानसी कुमारी, उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, कार्यकारणी सदस्य शशिकान्त, रोहित ,आकाश, मुक्ता देवी ,प्रेमलता देवी, रूबी प्रकाश, सपना रॉय,समता देवी, परमेन्द्र कुमार,उत्कर्ष कुमार, सुभाष तिवारी ने अपनी सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएं और पदक जीतने पर अंजनी को बधाई दी।