गिरिडीह: फाइलेरिया प्रभावित प्रखण्डों में इस वर्ष 19 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 तक एमडीए कार्यक्रम मनाया जायेगा।बताया गया कि भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2025 निर्धारित है।जिसको देखते हुए राज्य में कुल 8 फाइलेरिया प्रभावित जिलों के फालेरिया प्रभावित प्रखण्डों में MDA कार्यक्रम मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में गिरिडीह जिला के अन्तर्गत राजधनवार, तिसरी, डुमरी एवं बेंगाबाद प्रखण्ड में एम०डी०ए० कार्यक्रम मनाया जाना है।इस कार्यक्रम के तहत लक्षित जनसमूह को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा।संबंधित प्रखण्ड के कुल 766980 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 19 सितम्बर को सभी आगंनबाडी केन्द्र,स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर दवा DEC एवं Albendazole की एकल खुराक खिलाई जायगी। शेष बचे हुये व्यक्तियों को 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सहिया, सेविका एवं भोलेन्टेयर वर्कर के द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। बताया गया की जिले में कुल 814 बुध चिन्हित किये गये है जिसमें कुल 1753 दवा प्रशासक दवा सेवन करवाने हेतु कार्य करेंगे। प्रखण्ड स्तर पर 194 एवं जिला स्तर से 08 पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण कार्य किया जायेगा। अनुषांगी प्रभाव से निपटने के लिए जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर आर०आर०टी० टीम का गठन किया गया है। दवा सेवन करते समय क्या सावधानियां बरतनी है।। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। अतः संबंधित प्रखण्ड के लोगों से अपील है कि दवा प्रशासक की उपस्थिति में ही फाइलेरिया की दवा का सेवन करें। दवा पुर्णतः सुरक्षित है एवं दवा सेवन करते हुये अपने ग्रामों एवं प्रखंडों को फालेरिया मुक्त बनायें।


