गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति,गिरिडीह का द्विवार्षिक चुनाव देर रात बरनवाल सेवा सदन में संपन्न हुआ।समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र से आने वाले स्वजाति बंधुओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया ।युवा वर्गों में काफी उत्साह देखा गया।
चुनाव पदाधिकारी इंद्रजीत लाल,सीताराम बरनवाल और पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बरनवाल की देखरेख में चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न किया गया।अध्यक्ष पद के लिए लखन लाल बरनवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनुपम बरनवाल को 72 मतों से,सचिव पद पर राजेंद्र लाल बरनवाल ने सी ए प्रवीण कुमार को 23 मतों से और कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार बरनवाल ने सी ए ब्रह्मदेव प्रसाद को 31 मतों से कड़ी टक्कर दी और विजयी घोषित हुए।
अध्यक्ष लखनलाल बरनवाल ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।कहा कि बरनवाल सेवा समिति के नवगठित टीम के सहयोग से बरनवाल सेवा सदन के अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा और साथ ही सामाजिक कुरीतियों और दूरियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।चुनाव को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल,प्रवीण बरनवाल पिंटू, विनय कुमार बरनवाल,राकेश रंजन,अशोक बरनवाल,रंजीत बरनवाल,अरुण वर्णवाल,सत्यदेव लाल,विरेंद्र कुमार,अजय बरनवाल एवं समस्त बरनवाल बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा।