Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने में पूरे राज्य में टॉप पायदान...

गिरिडीह : जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने में पूरे राज्य में टॉप पायदान पर गिरिडीह जिला

Giridih district top

गिरिडीह : जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण बनाया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण बनवाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले में व्यापक स्तर पर जाति प्रमाण बनवाया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाने तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यों को करने का निर्देश दिया गया है।

गिरिडीह जिला टॉप

उपायुक्त ने कहा कि जाति प्रमाण निर्गत करने में गिरिडीह जिला पूरे राज्य में टॉप पायदान पर है। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही परेशानियों/दिक्कतों पर काम करते हुए उसका त्वरित गति से निराकरण सुनिश्चित कराएं और जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में हमें और बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि ये पोजीशन बरकरार रहें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे जरूरी है बेहतर समन्वय। संबंधित अधिकारियों और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों/शिक्षकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्यों को करें। तभी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों शिक्षक स-समय अपने विद्यायल की सूची प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सुगमता पूर्वक किया जा सकें। 

सरलता पूर्वक हो निर्गत

इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर अपर समाहर्ता को नोडल पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विद्यालयवार प्रज्ञा केंद्रों को टैग कर सूची उपलब्ध कराया गया है तथा निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विद्यालय और प्रज्ञा केंद्र टैगिंग सूची उपलब्ध कराते हुए आवेदन पत्र प्रज्ञा केंद्र के संचालक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की ऑनलाइन प्रक्रिया को सरलता पूर्वक किया जा सकें। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS