गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह जिला की बैठक बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई।
बैठक में वक्ता के रूप में बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन उपस्थित हुए। इस दौरान पूरे राज्य भर में चल रहे सदस्यता अभियान के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा किया गया। आगामी कार्यक्रम में सेल्फी विद केंपस, छात्र सम्मेलन, छात्राओं के लिए मिशन साहसी एवं रक्त गत प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों को सफल रूप से संपन्न कराने हेतु चर्चा किया गया एवं कार्यकर्ताओं को सदस्यता को शत प्रतिशत पूरा करने के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए।
मौके पर अभाविप के विभाग संयोजक कुमार गौरव, विभावी सह संयोजक कृष्णा त्रिवेदी, जिला संयोजक आदर्श तरवे, नगर मंत्री अक्षय कुमार, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य आशीष सिंह,नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, विजय ओझा, दीपक साहू,अविनाश कुमार, संध्या कुमारी, मुस्कान कुमारी, शशि कांत वर्मा,बासुदेव केवट,बजरंगी यादव, शिवम गुप्ता, शेंकी पांडे, नंदलाल वर्मा, अभिषेक चंद्रवंशी, नीरज चौधरी, संतोष पासवान, राहुल पांडे,सचिन पाठक,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।