गिरिडीह : योगासना स्पोर्ट्स संघ के तत्वधान में रेडक्रॉस भवन में तीन दिवसीय योगासना स्पोर्ट्स कोचिंग कैम्प का शुभारंभ किया गया।
गिरिडीह योगासना स्पोर्ट्स संघ की महासचिव अनिता कुमारी ओझा ने बताया कि 15 से 17 सितंबर तक रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में तृतीय राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप होना है जिसके निमित्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियो को ले कर गिरिडीह जिला टीम का गठन किया गया है। ये टीम आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह की ओर से खेलेगी।
जिला योगासना संघ के कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके और ये खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर गिरिडीह जिला का नाम रौशन कर सकें इसलिए ही गिरिडीह योगासना स्पोर्ट्स संघ द्वारा रांची से दो कोच अमित कुमार और मोहित कुमार को बुला कर इन खिलाड़ियो को निःशुल्क तीन दिवसीय प्रशिक्षण रेडक्रॉस भवन में सुबह 10 से सांध्या 4 बजे तक दिया जा रहा है। इनमे सब-जूनिर और जूनियर वर्ग के खिलाड़ी क्रमशः न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल, मोतिलेदा,आर एंड डी पब्लिक स्कूल,गिरीडीह और ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल,गिरीडीह के है। वहीं सीनियर वर्ग के सभी खिलाड़ी जी डि बगेड़िया टीचर ट्रिनिंग कॉलेज गिरीडीह के हैं।
ये खिलाड़ी हैं शामिल :-
इस टीम में सब-जूनियर बालिका वर्ग में प्रतिज्ञा कुमारी विश्वकर्मा, प्रीति कुमारी,श्वेता कुमारी,आशु कुमारी और बालक वर्ग में विनीत भूषण,अमन कुमार वर्मा,रितेश कुमार और कुंदन कुमार शामिल है।
जूनियर बालिका वर्ग में अंजनी कुमारी,चाँदनी कुमारी ,कृष्णा रत्नाजली है तो बालक वर्ग में धीरज कुमार वर्मा ,धर्म दास शामिल है।
सीनियर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी और बालक वर्ग में उमेश कुमार वर्मा,अमित कुमार,मोहित कुमार तिवारी और फलजीत कुमार शामिल है।
इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में गिरिडीह योगासना स्पोर्ट्स संघ के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार, संरक्षक नवीन कांत सिंह, अध्यक्ष संतोष शर्मा, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार गुप्ता, सोनी साहा ,पुष्पा शक्ति, महासचिव अनिता कुमारी ओझा, सह-सचिव दयानंद जैसवाल, चंदन शर्मा, शिव शर्मा, रिंकेश कुमार, मानसी कुमारी, उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, कार्यकारणी सदस्य शशिकान्त, रोहित ,आकाश, मुक्ता देवी ,प्रेमलता देवी, रूबी प्रकाश, सपना रॉय,समता देवी,परमेन्द्र कुमार,उत्कर्ष कुमार,सुभाष तिवारी लगे हैं।