Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
HomeGiridihगिरिडीह: स्टेट सब-जुनियर और जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह टीम लोहरदगा...

गिरिडीह: स्टेट सब-जुनियर और जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह टीम लोहरदगा के लिए रवाना

Taikwando giridih
गिरिडीह : जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने गुरुवार को बताया कि 9 से 11 सितंबर 2022 तक लोहरदगा में होने वाले 22वी झारखंड राज्य स्तरीय सब-जुनियर और जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज गिरिडीह की 16 सदस्यीय टीम लोहरदगा के लिए रवाना हुई। टीम में 14 खिलाड़ी और दो कोच रोहित राय और आकाश स्वर्णकार शामिल हैं। खिलाड़ियों में सब-जूनियर वर्ग में नव्या सिंह, काव्य सिंह, अक्षत जैन, भाविन प्रजापति, विकास कुमार, कमलेश कुमार दास तथा जूनिर वर्ग में कृष्णा कुमार, मिथिलेश कुमार, निखिल कुमार, प्रिंस राज, दीपक मंडल ,समीर कुमार दास, उदय कुमार और समीर ताती शामिल है।
महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि ये प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी और इसमें पूरे झारखण्ड राज्य के लगभग पाँच सौ सब-जुनियर और जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखण्ड टीम का भी गठन किया जाएगा।
इन्होंने बताया कि इस टीम में काफी खिलाड़ी अनुभवी है और पहले भी कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके है और पदक भी जीत चुके है । इस बार भी ये खिलाड़ी अपने-अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड टीम में अपना स्थान जरूर पक्का करेंगे।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार,मनोहर वर्मा, बिरजू बर्मा एवं गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्यों ने इन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं और जीत की अग्रिम बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS