गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा सोमवार को होटल गार्डन व्यू में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में कुल 7 शिक्षक को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रोफेसर एसपी सिन्हा, मधुसूदन राम, सरस्वती चौधरी, कुमकुम प्रसाद, एकता प्रेरणा, श्रीमती निशा, रोहित श्रीवास्तव शामिल रहीं।
इस अवसर पर अध्यक्ष विकास सिन्हा,सचिव सीए ब्रह्मदेव प्रसाद ,आरवी रघुनंदन, रंजीत लाल, सुजय राज गुप्ता, विकास शर्मा ,ज्योति प्रकाश गुप्ता, सीए दीपक संथालिया, शंकर अग्रवाल ,अमित कुमार, विकास साव ,अनिल मिश्रा, दीपक चिरानिया, सुदीप्तो समंता , डॉक्टर निखिल अग्रवाल सीए राकेश कुमार ,सीए अकाश रौशन आदि मौजूद थे।