गिरिडीह : समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में शिक्षक दिवस के अवसर पर गिरिडीह उपायुक्त की अध्यक्षता मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर चयनित 14 शिक्षकों को उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें 1 शिक्षक जिला स्तर पर चयनित, 4 शिक्षक अनुमंडल स्तर पर चयनित तथा 9 शिक्षक प्रखंड स्तर पर चयनित है। जिला स्तर पर चयनित शिक्षक को शॉल, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 50,000 रुपए का सांकेतिक चेक देकर सम्मानित किया गया। अनुमंडल स्तर से चयनित शिक्षकों को शॉल,मेडल तथा 20,000 रुपए का सांकेतिक चेक तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। वहीं प्रखंड स्तरीय चयनित शिक्षकों को शॉल, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 10,000 रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया।
पुरस्कृत शिक्षकों की सूची:-
जिला स्तर पर सहायक शिक्षक विनोद कुमार,वीरेंद्र आयन +2 उच्च विद्यालय डोरंडा, धनवार को सम्मानित किया गया।
अनुमंडल स्तर पर
1) पीoजीoटीo राजेंद्र प्रसाद +2 उच्च विद्यालय बेंगाबाद को
2)सहायक शिक्षक संजय कुमार ,+2 उच्च विद्यालय कुमहरलालो,पीरटांड़
3)सहायक शिक्षक शिशिर कुमार ,+2 उच्च विद्यालय अटका, बगोदर
4)प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव,वीरेंद्र आयन +2 उच्च विद्यालय डोरंडा, धनवार को सम्मानित किया गया।
प्रखंड स्तर पर –
1)प्रधानाध्यापक प्रदीप राय मध्य विद्यालय पेशम,बिरनी को
2) सहायक शिक्षक उत्तम कुमार , उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधनिया, पीरटांड़
3) सहायक शिक्षक रंजीत कुमार विश्वकर्मा मध्य विद्यालय मंड्रामो,सरिया
4)सहायक शिक्षिका मार्सेला हेंब्रम,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदनाटांड, तीसरी प्रखंड
5)सहायक शिक्षक परमानंद महतो,नेहरू मध्य विद्यालय, गिरिडीह प्रखंड
6)सहायक शिक्षक छोटूलाल मुर्मू,उत्क्रमित मध्य विद्यालय इरचिट्टा, गांडेय प्रखंड
7)सहायक शिक्षक कमल किशोर महतो,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्माटोगरी, डुमरी प्रखंड
8)सहायक शिक्षक पप्पू कुमार ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह , देवरी प्रखंड 9)सहायक शिक्षक सखीलाल किस्कू,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया, बगोदर प्रखंड को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त के द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी गई।साथ ही सभी पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा की आज का दिन बहुत ही यादगार दिन है, आज हम अपने शिक्षकों को याद करते हैं, उन्हें प्रणाम करते हैं कि उनकी बदौलत हमें अच्छे संस्कार, शिक्षा प्राप्त हुई और हम सभी अपने-अपने मुकाम को प्राप्त कर सके l उपायुक्त ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनकी माताजी एक शिक्षिका है एवं उनके द्वारा उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता,कर्तव्यों की जानकारी, तथा अच्छी आदतें का समावेश किया गया। साथ ही उपायुक्त ने अन्य शिक्षकों के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित की। कहा कि उनके व्यक्तित्व के निर्माण में सभी शिक्षकों का योगदान रहा है।
उपायुक्त ने बताया जब भी समय मिलता है वे अपने पुराने विद्यालय जाते हैं एवं शिक्षकों से मिल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं,साथ ही वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति प्रेरित करते हैं।
उपायुक्त ने कहा की इस प्रकार हम पाते हैं कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है l शिक्षक एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करते हैं,वे देश के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शिक्षक हमारे देश का आधार है ।
सरकारी, विद्यालयों के शिक्षकों की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक शैक्षणिक के साथ-साथ उसी उत्कृष्टता के साथ अन्य ग़ैर शैक्षणिक कार्य करते हैं । शिक्षा विभाग के माध्यम से किसी भी वृहद कार्य को सुगमता पूर्वक पूरी उत्कृष्टता के साथ पूर्ण किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षकगण अपने विद्यालय में कुछ इनोवेटिव कार्य भी कर सकते हैं l कस्तूरबा विद्यालयों में विद्यार्थियों का कैरियर काउंसलिंग किया जा रहा है, उसी प्रकार अन्य विद्यालय भी विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी कर सकते हैं ।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पुरस्कृत होने वाले शिक्षक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।