गिरिडीह: तीसरी प्रखंड स्थित बरनवाल धर्मशाला में सोमवार को बरनवाल समाज के महाराज अहिबरन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो विधायक बिरंची लाल बरनवाल, जेएमएम बिहार प्रदेश कमेटी सदस्य ओमकारनाथ बरनवाल, गिरिडीह जिला सचिव अंबिका बरनवाल, गिरिडीह जिला अधक्षय लखन बरनवाल, पूनम बरनवाल और विकास बरनवाल उपस्थित थे। सबसे पहले सभी अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
बच्चों की प्रस्तुति ने बांधा शमा
जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के द्वारा नृत्य,संगीत की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों को समाज के मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पा कर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोग
जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गिरिडीह जिले के तीसरी, माल्डा, गावां, देवरी, पिहरा आदि जगहों से समाज के लोग पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान बोकारो विधायक बिरंची बरनवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय बरनवाल समाज के लोग हर जगह अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में बरनवाल समाज के लोग आगे बढ़ रहे हैं। वहीं अन्य अतिथियों ने भी समाज में एक जुट रहने, एक दूसरे की मदद करने सहित कई बातों को लेकर अपने विचार लोगों के बीच रखा। साथ ही चुनाव और विभिन्न मुद्दों पर साथ होकर सहयोग करने के लिए कहा गया। इस
समारोह में सफल बनाने में तिसरी प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, संदीप बरनवाल, महेश बरनवाल, इनरदेव बरनवाल राकेश बरनवाल, मोहन बरनवाल, लक्ष्मण मोदी, विष्णु बरनवाल, सोनू बरनवाल, मुरली बरनवाल समेत हजारों की संख्या में बरनवाल परिवार के लोग उपस्थित थे।