Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: अब किसी भी मतदान केंद्र में 1500 से ज्यादा मतदाता नहीं...

गिरिडीह: अब किसी भी मतदान केंद्र में 1500 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे, पढ़िए पूरी खबर, डीसी ने की समीक्षा बैठक

मतदाता सूची गिरिडीह

गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण सतत अद्यतनिकरण कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यों, प्री रिवीजन एक्टिविटी एवं मतदाताओं का आधार से अधि प्रमाणन आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

आधार से वोटर कार्ड लिंक

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड वार मतदाता फोटो पहचान पत्र का आधार से अधि प्रमाणन कार्य की समीक्षा की गई। जिले में निबंधित 824985 मतदाताओं के द्वारा अपना अधि प्रमाणन का कार्य पूरा। बताया गया की जिले में निबंधित कुल 18 लाख 73 हजार 21 मतदाताओं में से 824985 मतदाताओं के द्वारा अपना अधि प्रमाणन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

केंद्र में 1500 से ज्यादा मतदाता नहीं

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन कार्यालय रांची से निर्देश प्राप्त है कि किसी भी मतदान केंद्र में 1500 से ज्यादा मतदाता को नहीं रहना है। अगर है तो उनका रेशनालाइजेशन किया किया जाना है।

सिमिलर डेमोग्राफिक एंट्री का निराकरण

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सिमिलर डेमोग्राफिक एंट्री मामलों की समीक्षा की गई। ऐसे मामले जिसमें एक ही नाम, उम्र यदि 1 या 1 से अधिक मतदाताओं के मतदान कार्ड में हो तो उसका निराकरण किया जाना है।बैठक में फोटो सिमिलर एंट्री समीक्षा की गई सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीएलओ के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान ही फोटो सिमिलर वाले मतदाताओं का भी सत्यापन कर ले एवं आवश्यकतानुसार इसका निराकरण अविलंब कर लिया जाए।
          

मतदाता सूची में जुड़ रहा नाम

उप निर्वाचन, पदाधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम नियमित रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड के maginalized ग्रुप, पीटीजी समुदाय के निवास क्षेत्रों में जाकर सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं इसकी जांच कर ले एवं छूटे हुए सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्रवाई करें।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि अगर किसी दिव्यांग का नाम छूट गया हो तो उसे जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। प्रपत्र 6, 7, 8 से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता गिरिडीह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS