गिरिडीह : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कीड़ा भारती गिरिडीह की ओर से बड़ा चौक से गिरिडीह स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन कराया गया । जिसमें कुल 135 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितेश कुमार ,दूसरा स्थान मिथिलेश पांडे ,तीसरा स्थान देवनंदन कुमार पंडित ने प्राप्त किया। मनोज कुमार दास, पवन पंडित, प्रेम कुमार मंडल, बालाजी कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार दास, सूरज देव कुमार दास, राहुल यादव, विकास पंडित, हर्ष केसरी, सुशील मुर्मू, राजकुमार सिंह, जैद खान, गौरी शंकर टॉप 15 में रहे।
बताया गया कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और खेल के प्रति जागरूक करना था जिसका का संचालन नुरुल हुदा कर रहे थे।
कार्यक्रम के समापन में गिरीडीह स्टेडियम में क्रीड़ा भारती के सभी सदस्यों और खिलाड़ी ने मेजर ध्यान चंद जी के तस्वीर पर पुष्प अर्जित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सह विभाग सयोजक संतोष खत्री, जिला अध्यक्ष राजेंद्र तर्वे, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ,कोषाध्यक्षया अनीता ओझा कार्यकारणी सदस्य सुधीर आनंद, रवि कुमार, रोहित राय,आकाश स्वर्णकार, दयानंद जैसवाल आदि उपस्थित थे।
जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागी भाग लिए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट 04 सितंबर 2022 को झंडा मैदान संध्या 4 बजे दिया जाएगा।