गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा और इनरव्हील सनशाइन गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड स्पोर्ट्स डे पर रविवार सुबह 6:30 बजे झंडा मैदान से साइकिल रैली निकाली गई। रैली को गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया और गिरिडीह इनरव्हील सनशाइन की अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली झंडा मैदान से टावर चौक, स्टेशन रोड , गांधी चौक होते हुए हुए अग्रसेन चौक पहुंची।
रैली में रोटरी क्लब गिरिडीह, विजय इंस्टीट्यूट, किरण पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं टीचर, समाज के सम्मानित लोग, बार एसोसिएशन, कार्मेल स्कूल के बच्चे, समाज के सभी सम्मानित सदस्य आदि शामिल हुए।
कहा गया कि आज वर्ल्ड स्पोर्ट्स डे है। साइकिल चलाने का हमारा उद्देश्य यही है कि आज के प्रदूषण भरे वातावरण में साइकिल चलाकर हम अपने आप को फिट रख सकते हैं। साइकिल चलाने का एक और फायदा यह भी है कि इसमें ना तो पेट्रोल खर्च होता है ना डीजल का खर्च होता है और जहां हम जाना चाहते हैं वहां आसानी से जा भी सकते हैं साथ ही अपने आप को स्वस्थ भी रख सकते हैं। एक घंटा मात्र साइकिल चलाने से हम अपने शरीर से 800 कैलेरी तक वरुण कर सकते हैं। साइकिल चलाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, पैरों की मांसपेशियां,और हड्डियां, मजबूत होती है। इसके साथ सांस लेने की भी सारी समस्याओं में राहत मिलती है।
इस दौरान अंगदान, नेत्रदान और ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। समाज के लोगों को जागरूक करने के साथ उनसे आगे बढ़कर रक्त और अंगदान करेने की अपील की गई जिससे गिरिडीह शहर में ब्लड की कमी ना हो।
कार्यक्रम में गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अर्चना केडिया,
सचिव रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम चिरानिया, कार्यक्रम संयोजिका कविता राजगढ़िया, इनरव्हील सनशाइन की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, सेक्रेटरी सोनाली तर्वे और दोनों संस्था की समस्त सदस्य मौजूद थीं।