गिरिडीह : समाहरणालय, गिरिडीह में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 व्यक्तियों के द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्त प्राप्त करने का एक ही साधन
रक्तदान शिविर में सबसे पहले उपायुक्त के द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि इससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रक्त को प्राप्त करने का एक ही साधन है और वह है रक्तदान। रक्त को किसी कारखाना में नहीं बनाया जा सकता है। रक्त को सिर्फ रक्तदान से ही प्राप्त किया जा सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 3 माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक हेतु आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। इसी प्रकार का आयोजन अन्य अवसरों पर किया जाएगा साथ ही प्रखंडों, पंचायतों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। अपने परिजनों, मित्रों को उपहार दे कर हमें खुशी होती है तो रक्तदान करके किसी की जान बचा कर हम और भी खुशी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही गर्व और सम्मान के पात्र बन सकते हैं। अतः सभी से अपील है कि वह रक्तदान करें एवं लोगों की जान बचाने में सहभागी बने
रक्तदान पूरी तरह से सुरक्षित
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान करना पूरी तरह से सुरक्षित है। स्वस्थ व्यक्ति 3 माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं। शरीर के सही प्रकार से संचालन हेतु रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान करने से उच्च रक्तचाप के निदान में सहायता मिलती है। रक्त से संबंधित बीमारियों के निदान में सहायता मिलती है एवं रक्तदान करने से बोन मैरो फॉर्मेशन भी होता है। अस्पतालों में इसकी आवश्यकता हमेशा रहती है। सर्जरी ,प्रत्यारोपण ,ब्लड ट्रांसफ्यूजन ,सिकल सेल एनीमिया ,हीमोफीलिया, कैंसर की बीमारी में मरीज की जान बचाने में रक्त कारगर भूमिका निभाता है। दुर्घटना एवं ट्रामा से पीड़ित व्यक्ति जिनके शरीर से काफी खून निकल चुका है उनकी जान रक्तदान के द्वारा बचाई जा सकती है। अनेक गर्भवती महिला तथा थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों की जान रक्तदान से बचाई जा सकती है ।
रक्तदान करना अच्छी चीज
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही अच्छी चीज है इससे किसी की जान बचाई जा सकती है, अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें।
रक्तदान शिविर के संचालन में ब्लड बैंक के चिकित्सक, डॉक्टर सोहेल अख्तर तथा ब्लड बैंक कर्मी विजेंद्र कुमार, संत कुमार, रंजीत कुमार एवं सरिता सिन्हा आदि लगे हुए थे।
इस अवसर पर रेडक्रॉस गिरिडीह से मदन विश्वकर्मा, राकेश मोदी, विश्वनाथ स्वर्णकार तथा दिनेश खेतान आदि मौजूद थे।
रक्तदान शिविर में उपायुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, DPM प्रतिमा कुमारी, शैवाल शांडिल्य, विजय कुमार, मिथिलेश कुमार ,अभिनव सिंहा तथा पदाधिकारी गण ,कर्मचारी गण एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा रक्तदान किया गया।