गिरीडीह : राजधनवार के गीतांजलि पैलेस में डालमिया सीमेंट कंपनी द्वारा झारखंड के गिरिडीह जिले अंतर्गत इंजीनियर्स एवं कॉन्ट्रेक्टर्स सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान डालमिया सीमेंट के गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई और सभी इंजीनियर्स एवं कॉन्ट्रेक्टर्स के बीच गिफ्ट वितरित की गई। इस अवसर पर पेशे से सिविल इंजीनियर व आर्किटेक्ट्स सचिन कुमार सिंह को जिले में टॉप पांच में स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। दर्जनों लोगों ने प्रतियोगिता के सवालों का सही जवाब दिया, जिन्हें सम्मानित किया गया।