गिरिडीह : जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 20 और 21 अगस्त 2022 को पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर के एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन कर्मजो में 22वी झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे गिरिडीह के पांच सदस्यीय टीम जिसमें चार खिलाड़ी अंजली, निशा कुमारी, सूर्यदीप कुमार ,विक्की पोद्दार कोच रोहित राय के साथ पश्चिमी सिंहभूम खेलने गए हुए थे।
इस प्रतियोगिता में गिरिडीह की ओर से खेलते हुए अंजलि ने अंडर 57 किलोग्राम वर्ग में -स्वर्ण पदक ,निशा कुमारी ने अंडर 53 किलोग्राम में -रजत पदक और अंडर 80 किलोग्राम में विक्की पोद्दार कास्य पदक जीतने में कामयाब हुए।
महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अंजलि ने सितंबर माह में गुजरात मे होने वाले 36वां राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में अपना स्थान भी पक्का कर ली है।
गिरीडीह के चार खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे जिसे गिरीडीह के सभी खिलड़ियों में काफी खुशी है।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकुमार ,मनोहर वर्मा,एवं सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियो ने विजेता खिलाड़ियो एवं कोच रोहित राय सुभकामना और जीत की बधाई दी।