गिरिडीह : भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी रविवार को भण्डारीडीह हाजी जमील रोड़ पहुंचे और साल भर से खराब शहर के बीचों बीच के रास्ते का जायजा लिया। लोगों ने श्री सिन्हा को बताया कि लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है, चार चक्का, दो चक्का चलाना तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत आ रही है।
श्री सिन्हा ने काम करवाने वाले संवेदक से बात की तो संवेदक ने कहा कि बात सच है जल्द ही कार्य किया जाएगा। श्री सिन्हा ने लोगों से कहा कि एक सप्ताह में काम नहीं हुआ तो आवेदन देकर रोड पर बैठने की जरूरत पड़ेगी या संबंधित अधिकारी को घेरने की जरूरत होगी। आप सब तैयार रहे, आंदोलन को ध्यान में रखकर आप लोग भी पार्टी को चुने। खली वोट दिए और 5 साल बाद फिर वोट देना है इस परंपरा को छोड़ना होगा। जल्द ही बैठक की जाएगी।
मौके पर कलीम खान, छोटू खान, सोनू खान, सुरेश रजक, आदि मौजूद थे।