गिरिडीह : उपायुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 2022-2023 में बालिकाओं के नामांकन से संबंधित जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तरीय कमेटी से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन हेतु 1247 बालिकाओं की सूची प्राप्त हुई है एवं 22 सीट रिक्त हैं। बैठक में 1247 बालिकाओं की सूची को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की शेष 22 सीटों पर कोटी वार आवेदन प्राप्त करेंगे एवं संबंधित सूची को जिला समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु दिनांक 27.08.22 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में माननीय विधायक बगोदर, माननीय विधायक गिरिडीह, जमुआ, धनवार, डुमरी एवं गांडेय के प्रतिनिधि जिला शिक्षा अधीक्षक एडीपीओ, शिक्षा विभाग के सभी बीईओ तथा कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन उपस्थित थे।