गिरिडीह : परसाटांड़ पंचायत के हरिचक गांव में श्री हरि पुस्तकालय और श्री हरि एकेडमी का उदघाटन अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह और सार्जेंट मेजर राजेश कुमार रंजन के हाथों हुआ। यहां सबसे पहले सुबह 9:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन किया गया उसके बाद दोपहर 3:00 बजे इसका उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र हरिचक में शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है। श्री हरि पुस्तकालय एवं श्री हरि एकेडमी का संचालन हरी परिवार ग्राम हरिचक पचंबा के द्वारा किया जाएगा। श्री हरि पुस्तकालय गिरिडीह का ऐसा पहला पुस्तकालय होगा जो बिल्कुल निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा। साथ ही श्री हरि एकेडमी के माध्यम से पैसे के अभाव में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में असमर्थ बच्चों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा के साथ-साथ हरि परिवार के द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी यहां पर की जाएगी। समय-समय पर इस स्थान पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा भी यहां पढ़ने वाले बच्चों को संस्कार जगाने हेतु कार्यक्रम भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपनी बातों को रखा और मार्गदर्शन एवम शुभकामनाएं प्रदान की।
हरि परिवार के अध्यक्ष रमेश वर्मा और श्री हरि एकेडमी की संचालिका अंजु कुमारी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि ये बच्चों के सर्वांगीण विकास की हरसंभव कोशिश करेंगे।
सार्जेंट मेजर राजेश कुमार रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के पुस्तकालय का महत्व अत्यधिक है और इससे यहां के ग्रामीण बच्चों के शिक्षा के विकास में सहायता मिलेगी ,उन्होंने यह भी कहा कि सभी उपस्थित गणमान्य समय-समय पर यहां पर आकर के अपना-अपना मार्गदर्शन एवं सुझाव देते रहने रहें ताकि इस संस्थान का अनवरत विकास होता रहे ।
गायत्री परिवार के जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार जगाने का कार्य भी किया जाएगा, क्योंकि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है।
कार्यक्रम में मंच संचालन मुन्ना कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में सौ फलदार पौधों को भी सभी के बीच वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रितेश सिन्हा, डॉ कुलदीप नारायण, बी एम विद्यार्थी, पूरन महतो, प्रीति भास्कर, बिनोद वर्मा, एस आई ललिता कुजूर, किरण वर्मा, उमेश वर्मा, बसंत वर्मा, बिनोद मरिक, महेंद्र वर्मा, मनीष, अजय, जितेंद्र आदि उपस्थित थें।