Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: युवाओं की सोच को सलाम, आजादी के जश्न के दूसरे दिन...

गिरिडीह: युवाओं की सोच को सलाम, आजादी के जश्न के दूसरे दिन सम्मान तिरंगा मुहिम चलाते हैं युवा

सम्मान तिरंगा मुहिम
गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन अगले दिन ही तिरंग झंडा कई स्थानों पर सड़कों पर इधर उधर बिखरा हुआ मिलता है। जिले के जमुआ प्रखण्ड के युवाओं के कुछ युवा आकाश कुमार के नेतृत्व में हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के बाद सम्मान तिरंगा नामक अभियान चलाते हैं और इधर उधर गिरे पड़े तिरंगे को उठाते हैं। इनका कहना है कि झंडे का ऐसे गिरा पड़ा मिलना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमलोग राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं ताकि हम उन वीरों के शौर्य गाथाओं को बार-बार दोहरा सकें। जानबूझकर ना किया गया हो अनजाने में ही गिरा हो लेकिन झंडे का अपमान देश के वीर शहीदों का अपमान देश का अपमान है। हमें चाहिए कि जब हम 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को झंडा खरीदें और अपने बच्चों को दें तो साथ ही साथ यह भी सीख दे कि झंडा को इधर उधर कहीं ना फेंके।
 आकाश कुमार साहा ने बताया कि अगस्त 2018 से ये अपनी टीम के साथी के यह अभियान चला रहे हैं और देश प्रेम का संदेश देते रहे हैं। अब इस मुहिम को लोग समझ रहे हैं। इन्होंने अपनी टीम की ओर से तमाम देशप्रेमियों से आग्रह किया कि अगर उन्हें यह अभियान अच्छा लगा हो तो सभी लोग इस मुहिम को अपने गांव कस्बों में करें।
बताया गया कि इस बार की टीम में आकाश कुमार साहा, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, रवि यादव आदि शामिल थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS