गिरिडीह : स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा बरनवाल सेवा सदन से निकलकर मकतपुर चौक कचहरी टावर चौक कालीबाड़ी चौक मकतपुर होते हुए वापस धर्मशाला परिसर पहुंची जहांं समिति अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने झंडोत्तोलन किया।तिरंगा यात्रा के दौरान बरनवाल समाज के काफी संख्या में महिला,पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए।
मार्ग में भारतमाता की जय,वंदे मातरम् आदि नारों से नगर गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल,इन्द्रजीत लाल संजय बरनवाल,विनय कुमार बरनवाल,राकेश रंजन,प्रवीण कुमार पिन्टु,प्रदीप बरनवाल,ललिता बरनवाल,सीमा बरनवाल,रीता बरनवाल,सत्यदेव लाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।