Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeDeoriगिरिडीह: फसलों की क्षति के अनुपात में प्रति एकड़ के आधार पर...

गिरिडीह: फसलों की क्षति के अनुपात में प्रति एकड़ के आधार पर मिलेगा फसल राहत योजना का लाभ

फसल योजना का लाभ

गिरिडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के द्वारा गुरुवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत देवरी प्रखंड के खटोरी पंचायत का भ्रमण किया गया और वहां आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई गई ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिडीह उपायुक्त ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना की रूपरेखा पर चर्चा की जा रही है एवं खटोरी पंचायत में पुरानी योजनाओं के साथ-साथ नई योजनाओं से इस पंचायत को आच्छादित किया जाएगा ताकि इस पंचायत के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति लाई जा सके। इसके लिए विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है एवं लोगों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के छुट्टे हुए लाभुकों को अंबेडकर आवास प्रदान किया जा रहा है। सभी योग्य छूटे हुए लाभुकों को पेंशन तथा केसीसी की योजना लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना , मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत क्षति का आकलन विभागीय पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है एवं फसलों की क्षति के अनुपात में जिनके पास 10 acre – 10 डिसमिल से ज्यादा जमीन है उनको प्रति एकड़ के आधार पर लाभ दिया जाएगा। इसके लिए कृषि सहकारिता एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है l फसल राहत योजना के तहत लगभग 4,000 आवेदन प्राप्त है जिन पर कार्रवाई की जा रही है ।

उपायुक्त ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी भवनों एवं घरों में झंडा फराया जाना है। सरकारी भवनों में 12 अगस्त से 15 अगस्त 022 तक तथा निजी घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। सभी नागरिकों से अपील है कि वह इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज फहराए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण खटोरी पंचायत का सांसद ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है एवं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा इस क्षेत्र का सर्वांगीण प्रगति किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने सभी लोगों से आह्वान किया की वह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने- अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराये।

कार्यक्रम में जमुआ विधायक, उप विकास आयुक्त ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS