Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व...

गिरिडीह : इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में की गई “गांव यात्रा”

आईआरवी गिरिडीह की बैठक

गिरिडीह: इंकलाबी नौजवान सभा के गिरिडीह जिला कमिटी की बैठक सोमवार को गिरिडीह विधानसभा के श्रीरामपुर पंचायत में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज और झारखंड छात्र-युवा प्रभारी कॉमरेड बगोदर विधायक विनोद सिंह शामिल रहे। इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा के और माले के कार्यकर्ताओं का ग्रामीण नें माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के 7 वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने और संगठन व आंदोलन के विस्तार की योजना बनाई गई। बैठक के बाद श्रीरामपुर पंचायत में राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज के नेतृत्व में ‘गांव यात्रा’ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के छात्र-युवा प्रभारी सह बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश के संविधान को ताक पर रख कर विरोध की आवाज़ व आम नागरिकों के अधिकारों को कुचल रही है। लोकतंत्र की संस्थाओं पर कब्जा जमाकर देश पर तानाशाही थोपने की कोशिशें कर रही है। आज़ादी आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत के संविधान व आज़ादी के शहीदों/ आंदोलनकारियों ने जो नए समतामूलक, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी हिंदुस्तान का सपना देखा था उन सपनों की हत्या की जा रही है। सरकार देश के नागरिकों व नौजवानों के जरूरी सवालों पर अमल करने के बजाय नफरत का कारोबार चला कर देश के भाईचारे पर प्रहार कर रही है।साथ ही आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने ‘गांव यात्रा’ के दौरान नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आधे से अधिक आबादी नौजवानों की है और कोई भी देश अपने नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार देकर ही तरक्की कर सकता है। इसलिए नौकरियों में ठेकाकरण, अग्निपथ भर्ती योजना, बुलडोज़र राज और नफरत के खिलाफ सम्मानजनक रोजगार के लिए देश के नौजवानों को संगठित करते हुए आरवाईए का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10-11 सितम्बर को नीलाम्बर-पीतांबर नगर, डालटनगंज, पलामू में होने जा रहा है। उन्होंने राज्य के सभी युवाओं से आरवाईए के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील किया।भाकपा माले का श्री रामपुर कमिटी और ग्रामीण नें कार्यक्रम को बहुत सराहा। माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा दिनभर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर औद्योगिक क्षेत्र के किसानों को कहा की इन क्षेत्रों में कारखाने वाले ने लगातार यहां के युवाओं को रोजगार नहीं दिया है इसके लिए भी इंकलाबी नौजवान सभा जल्द आंदोलन करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS