गिरिडीह : बरगंडा चौक स्थित दुर्गा मंडप के बगल में रविवार को पेटू वेज फूड कैफे का विधिवत उद्घाटन किया गया।उद्घाटन मौके पर मुख्य रूप अतिथि प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ व वार्ड पार्षद रंजित यादव उपस्थित हुए। यहां मुख्यातिथि व प्रतिष्ठान संचालक की माता मीना देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। वहीं मौके पर पत्रकार अभिषेक सहाय,मो चांद,प्रभाकर आलोक,विकास मिश्रा,विनोद,गौतम गुप्ता आदि मौजूद थे।उद्घाटन से पूर्व विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। बताया गया कि पेटू फूड कैफे प्योर वेज फूड कैफे है।जहां हर तरह के चाइनीज,कांटिनेंटल, साउथ इंडियन और इंडियन के अनेक प्रकार के आइटम्स उपलब्ध है।वो भी बेहतर स्वाद के साथ।इस बाबत संचालक निशान्त बरनवाल और विक्रम बरनवाल ने बताया की यहां स्टूडेंट्स के लिए 10 % की छूट भी दी जाएगी। इस बाबत प्रभारी महापुर प्रकाश ने कैफे संचालक को शुभकामनाएं दी और बताया की यहां फास्ट फूड का टेस्ट काफी अच्छा है।वेज खाने वालों के लिए यह कैफे अच्छा विकल्प है।ऐसा शहर में प्योर वेज काफी काफी कम है। वही पार्षद श्री यादव ने भी संचालक को शुभकामनाएं दी और शहरवासियों से एक बार पेटू फूड कैफे में आकर यहां का स्वाद चखने को कहा।उद्घाटन के मौके पर निशान बरनवाल,विक्रम बरनवाल, निशा बरनवाल, जुली कुमारी, रविंद्र बरनवाल, विक्रम बरनवाल, आशीष बरनवाल,राहुल कुमार, आकाश कुमार, खुश्बू कुमारी, जुली कुमारी, रानवी कुमारी,रितिका कुमारी आदि मौजूद थे।