Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : जेसी बोस बालिका विद्यालय में अब 11वीं में नामांकन, विधायक...

गिरिडीह : जेसी बोस बालिका विद्यालय में अब 11वीं में नामांकन, विधायक ने किया शुभारंभ

जेसी बोस बालिका विद्यालय

गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में ग्यारहवीं के संकाय वाणिज्य विज्ञान और कला में नामांकन शुभारंभ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बतौर विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार सहित एसएमसी के सभी पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में एक भव्य और खुशहाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत तिलक चंदन और रोली दीप के साथ आफरीन परवीन कुमारी पायल पारुल प्रिया और कहकशा प्रवीण ने किया। इसके बाद बालिकाओं के समूह ने विद्यालय परिसर से ‘हमर छोटानागपुर हीरा नागपुर’ की मधुर धुन पर थिरकते हुए विधायक सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वीटी, साक्षी, सुनीता चौड़े, प्रेरणा किस्कू, नेहा किस्कू, शिल्पी वर्मा, सबीना, मनीषा मरांडी, शमिला भास्कर, शांभवी बाला ने कार्यक्रम सभागार तक अतिथियों को पहुंचाया। 

सभागार में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता के साथ शिक्षिका पापिया सरकार और स्मिता प्रसाद ने किया जबकि प्रधानाध्यापक ने शॉल के साथ अतिथियों का सम्मान बढ़ाया। इसके बाद अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। मंगल स्वागत गीत पर एक खूबसूरत नृत्य के साथ मालिक वारा, सौम्या, अमृता, प्रेरणा कुमारी, अनिता कुमारी, शाजिया परवीन, नुजहत परवीन, कहकशा निगार और अदिति कुमारी ने तमाम अतिथियों का स्वागत भावमय तरीके से किया । कार्यक्रम को गति देते हुए झारखंड की माटी और देश प्रेम से सराबोर करते हुए प्राची, ब्यूटी, प्रिया , तारा, सलोनी, अनुष्का, एंजेल और सुजाता ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। सभागार में उपस्थित तमाम अभिभावकों और 11वीं की छात्राओं ने जोरदार तालियों से इनका हौसला बढ़ाया । सोनार झारखंड के प्यारे धुन पर सिद्धू कहकशा संजना नीलू सुहानी और रंजू के कदमों ने विधायक सहित तमाम अतिथियों का मन अपनी और आकर्षित किया। विद्यालय के प्लस टू के उत्क्रमण के इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल था। 

मुख्य कार्यक्रम गत 2022 के मैट्रिक में विद्यालय के प्रथम तीन टॉपर्स को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर माननीय विधायक ने उनके अभिभावकों के उपस्थिति में उनके हौसले को बढ़ाया प्रथम स्नेहा कुमारी सिन्हा, द्वितीय अनिशा कुमारी और तृतीय स्थान पर रही रेनू कुमारी को सम्मानित किया गया। बालिकाओं की शिक्षा को समर्पित विद्यालय में 11वीं में नामांकन का शुभारंभ विधायक के कर कमलों से किया गया। नामांकन के लिए आवेदन दिए गए में से सर्वश्रेष्ठ अंकों के प्राप्तकर्ता 11वीं साइंस में स्नेहा कुमारी सिन्हा, आर्ट्स मे पूजा कुमारी और कॉमर्स में कहकशा परवीन का नामांकन विधायक ने अपने कर कमलों से किया।

संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और छात्राओं की अधिक संख्या की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पहल करने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार ने आश्वस्त किया कि जिले में शिक्षा की बेहतरी के लिए और छात्राओं को सुविधा मिले इसके लिए ये शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गिरिडीह में अच्छा शैक्षणिक माहौल देने का प्रयास करेंगे। 

विधायक ने जोर देते हुए अपने संबोधन में कहा सर जेसी बोस जैसे महान वैज्ञानिक की जमीन बालिकाओं का भविष्य का निर्माण हो रहा है। निश्चित रूप से मेरे स्तर से वह हर संभव प्रयास होगा जिससे विद्यालय का कायाकल्प हो। साथ ही सभा को आश्वस्त किया गिरिडीह में उच्च शिक्षा के लिए सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी की परिकल्पना हमारी सरकार ने की है और हम उस तरफ तेज गति से कदम बढ़ा रहे हैं। गिरिडीह के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा।

समारोह का समन्वयन और संचालन शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा कर रहे थे । धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अख्तर अंसारी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पापिया सरकार, संध्या संथालिया, कुसुम कुमारी, अमृता कुमारी, गीता कुमारी सिन्हा, सपना कुमारी, कृष्णा प्रिया, राजेंद्र प्रसाद, पुलेज़ मरांडी, नाजिया शाहीन, अमरेश कुमार मनोज कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS