गिरिडीह : एक बार फिर कोरोना के मामले झारखंड में बढ़ने लगे हैं। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में फिर से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। यहां एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है। महिला भूपतडीह निवासी बताई जा रही है। बताया गया कि 35 वर्षीय महिला तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ पहुंची थी। एल टी केशरीनंदन कश्यप ने जब महिला की जांच की तो महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने जानकारी दी कि संक्रमित महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया है। टीम द्वारा निगरानी व जांच किया जाता रहेगा। प्रखंडवासियों से आग्रह है ‘ नियमों का अनुपालन करें और सुरक्षित रहें।