गिरिडीह : कोरोना महामारी को लेकर दो वर्षों तक सभी त्योहार फीके फीके से थे। इस बार शिव भक्तों में बाबा के जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। काफी संख्या में भोले नाथ के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने को काफी उत्सुक हैं। सावन माह में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत चरघरा से बाबाधाम के लिए कांवरिया का जत्था रवाना हुआ। कांवरिया निशुल्क शिविर से प्रदीप पाण्डेय, निवास पाण्डेय, सुजीत राय, बिरजू यादव, विकास कुमार, संदीप यादव, पंचानंद पाण्डेय ने पूरे कांवरिया जत्था को चंदन टीका और पानी बिस्कुट देकर लोगों को प्रस्थान करवाया। ये बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेंगे। जत्था में चरघरा के पप्पू चौधरी, संतोष पाण्डेय, सचिन विश्वकर्मा, संतोष ठाकुर, सुरेंद्र यादव, अजीत चौधरी, सुजीत पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, प्रेम यादव आदि शामिल थे।