गिरिडीह : कुशवाहा संघ जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष पूरन महत्व की अध्यक्षता में कुशवाहा छात्रावास में संपन्न हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान आगामी 11 अगस्त को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक एकता और सौहार्द को बनाकर बढ़ाने के लिए लव-कुश जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए एक अंतरिम समिति का गठन किया गया। 2 अगस्त को शाम 5 बजे छात्रावास परिसर में भी एक बैठक होगी। गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड में नवनियुक्त प्रखंड समिति के अध्यक्ष और मंत्री के साथ पूरी टीम को निर्देश दिया गया कि लव कुश जयंती की शानदार सफलता के लिए अभी से समाज के विभिन्न टोले मुहल्लों में जाकर इसका प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता फैलाने का काम करें।
निर्णय लिया गया कि प्रतिभाओं के सम्मान के लिए उक्त समारोह में मैट्रिक स्नातकोत्तर और सरकारी सेवा में नवनियुक्त समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पंचायत निर्वाचन में समाज के नव चयनित जनप्रतिनिधियों को भी समाज का मान बढ़ाने के लिए संघ की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
जमुआ पश्चिमी कुशवाहा संघ प्रखंड कमेटी के निर्वाचन को स्थगित करते हुए अध्यक्ष ने एक समिति का गठन किया जो स्थानीय स्तर पर चयनित प्रतिनिधियों से बात कर उत्पन्न विवाद का संपादन करेगी। उल्लेखनीय है कि समाज हित में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए नए सिरे से नियमावली का निर्माण किया जाएगा ताकि समाज के वंचित व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके। जिला कुशवाहा संघ का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत कुशवाहा संघ की नई समिति के पुनर्गठन के लिए सर्वसम्मति से आगामी 21 अगस्त का दिन तय किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन प्रसाद वर्मा, बसंत कुमार वर्मा, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, दिगंबर प्रसाद, दिवाकर, इंद्र लाल वर्मा, इंद्र नारायण प्रसाद, पवन कुमार वर्मा, रीतलाल प्रसाद वर्मा, अरुण प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश महतो, रामदेव प्रसाद वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, अंबिका महतो, यमुना महतो, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार वर्मा, इंद्र लाल वर्मा, कैलाश कुमार वर्मा, डॉ शशि भूषण प्रसाद, अरुण वर्मा, विनोद प्रसाद वर्मा, रामचंद्र वर्मा सहित सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।