गिरिडीह : जिला वुशु संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि 30 और 31 जुलाई 2022 को गोड्डा जिला के गोधि विवाह भवन, गांधी नगर में होने वाले 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह के तीन सदस्यीय टीम जिसमें दो खिलाड़ी अभिषेक कुमार और राकेश कुमार के साथ कोच आकाश स्वर्णकार गोड्डा के लिए रवाना हुए।
गिरिडीह जिला वुशु संघ के जिला अध्यक्ष- संदीप दंगाइच, कोषाध्यक्ष- अनीता ओझा, सह-सचिव- रोहित राय, कार्यकारिणी सदस्य- सुभाष तिवारी एवं कई खिलाड़ी आज सुबह बस स्टैंड में उपस्थित हो कर इन खिलड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए गोड्डा के लिए रवाना किए।
जिला अध्यक्ष संदीप दंगाइच ने बताया कि पिछली दो बार भी गिरिडीह के वुशु खिलाड़ी राज्यस्तरी सीनियर और सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में पदक जीत कर गिरिडीह नाम रौशन किए हैं। कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि इस बार भी ये दोनों खिलाड़ी अभिषेक और राकेश पदक जितने में कामयाब रहेंगे और पदक जीत कर पुनः एक बार गिरिडीह जिला को गौरवान्वित करेंगे।
मौके पर मौजूद गिरिडीह जिला वुशु संघ के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी।