Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : जून में हुई 27 सड़क दुर्घटना, ये इलाके हैं ब्लैक...

गिरिडीह : जून में हुई 27 सड़क दुर्घटना, ये इलाके हैं ब्लैक स्पॉट, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई।

बैठक में District Road Safety implementation unit, गिरिडीह के प्रबंधक मो. वाजिद हसन ने बताया कि माह जून में दुर्घटनाओं की संख्या 27 है जिसमे मृतकों की संख्या 19, गंभीर रूप से घायलों की संख्या 14 एवं आंशिक रूप से घायलों की संख्या 23 है।

ये स्थान हैं ब्लैक स्पॉट

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग, झारखण्ड द्वारा गिरिडीह अंतर्गत N.H पर निम्नांकित स्थानों को Black Spot के रूप में चिन्हित किया गया है :-

बगोदर NH-19 पर औरा जीटी रोड 

बगोदर NH-19 पर अटका टोली, लक्षीबाग

बगोदर NH-19 पर जीटी रोड 

बगोदर NH-19 पर बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास 

बगोदर NH-19 पर बगोदर झरी पूल

बगोदर NH-19 पर जीटी रोड

हीरोडीह SH-13 पर जमुआ-कोडरमा रोड

निमियाघाट NH-19 पर जीटी रोड कलाली मोड़ 

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा इन Black Spot के स्थल पर रम्बल स्ट्रिप, सुरक्षा साइनेज, सड़क चौड़ीकरण, गति नियंत्रण साइनेज लगवाने का निदेश दिया गया। साथ ही Trauma Center एवं Ambulance भी रखने का निदेश दिया गया।

सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि बगोदर CEC के पास Trauma Center बनाया जा रहा है। साथ ही वहां पर Ambulance भी उपलब्ध रहेगा। Trauma Center की शुरुआत 15 अगस्त 2022 से हो जाएगी। उपायुक्त के द्वारा चालकों ख़ास कर व्यवसायिक वाहनों के चालक का नेत्र जांच करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 ने बताया कि पचंबा, पपरवाटांड, टुंडी रोड एवं मुफ्फस्सिल थाना के पास नो एंट्री में व्यवसायिक वाहन का ठहराव है। वहां पर नेत्र जांच किया जा सकता है। इसपर उपयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन सुबह 6.00 से 9.00 बजे के बीच में चालकों का नेत्र जांच करवाना सुनिश्चित करेंI। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मृत्यु वाले दुर्घटनाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि थाना प्रभारी Road Accident Recording Form की प्रति जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करवाएं I साथ ही नियमित रूप से हेलमेट, ट्रिपल लोड एवं ओवरस्पीड की जांच की जाए। 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी थाना स्तर एवं M.V.I, सिविल सर्जन, पथ प्रमंडल द्वारा Integrated Road Accident Database पर upload किया जाता है जिसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है। 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी 2022 से जून 2022 तक विभिन्न मामलों जैसे ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट नहीं पहनना, Drink & Drive, सीट बेल्ट रहित के मामलों में 364 चालकों का Driving License रद्द किया गया है

बैठक में सिटी मैनेजर, नगर निगम ने बताया कि नगर निगम द्वारा बस स्टैंड, अग्निशमन कार्यालय के पास, बाभन टोली पानी टंकी के पास एवं हूट्टी बाजार में फुटपाथ विक्रेताओं हेतु Vending Zone तैयार किया गया है एवं फुटपाथ विक्रेताओं का निबंधन कराया गया है एवं उन्हें उपरोक्त Vending Zone में स्थान आवंटित किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वनिधि के लाभुको को भी Vending Zone में स्थान आवंटित किया गया।

पायुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि शिक्षा विभाग एवं सड़क सुरक्षा समिति विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए अभियान चलाएं ।     

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-1, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर N.H.A.I., सिविल सर्जन, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी तथा अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे I    

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS