Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: श्रीरामपुर में माले ने मनाया संकल्प दिवस, आंदोलन के लिए लोगों...

गिरिडीह: श्रीरामपुर में माले ने मनाया संकल्प दिवस, आंदोलन के लिए लोगों को किया प्रेरित

माले का संकल्प दिवस

गिरिडीह : श्री रामपुर में भाकपा माले के सनातन साहू, माले नेता सह इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी के मेंबर सोनू रवानी, माले नेता मुन्ना साव, राजू सिंह, राजू दास, मनोज सिन्हा की अगुवाई में एक बैठक की गई।

इस दौरान माले के संस्थापक चारु कॉमरेड मजूमदार के शहीद दिवस पर ग्रामीण और माले नेताओ ने लिया संकल्प कहा कि गरीब,किसान,मजदूर,दबे कुचले लोगों को एकत्रित करेंगे। कहा कि भाकपा माले का विस्तार औधोगिक क्षेत्र में भी बहुत तेजी से हो रहा। इसका मुख्य कारण है माले के द्वारा सकारात्मक कार्य का किया जाना।

श्री सिन्हा, सोनू रवानी, सनातन साव, राजू सिंह, मुन्ना साव मज़बूल आदि माले के सैकड़ो कार्यकर्ता ने कहा कि औधोगिक क्षेत्र में मजदूरों के साथ गलत व्यवहार करने वाले फेक्ट्री मालिक को फैक्ट्री घेराव के ही आंदोलन से ही समझाया जा सकता है। खेत को बर्बाद कर दिया गया है। फैक्ट्री एरिया वाले लोग प्रदूषण से परेशान हैं। मुद्रा राईस मिल के अलावे कई लौह मिल के कारण प्रदूषण बढ़ गया है जिसे रोकना होगा। जिला प्रशासन व प्रतिनिधि जनता को कोई तवज्जो नहीं देते हैं। जनता को बेरोजगारी के तरफ झोंक दिया जा रहा है। माले इसको बर्दास्त नहीं करेगा। माले के संगठन विस्तार में फैक्टरी मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, नौजवान, बेरोजगार, महिलाएं उपेक्षित लोग सभी शामिल हैं।

मौके पर पूर्णा नगर के मिथलेश राम, सुमन राम,दुखन राम, जमुना दास, राहुल शर्मा ने भाकपा माले से जुड़े।

कार्यक्रम में बबलू दास, जगदीश रवानी, टुपलाल दास, पप्पू दास, अजय राजवार, राजेश दास, सिकंदर राजवार, पिंटू राजवार, जमुना साव, सुमन राम, जमुना दास, किसुन दास, मनोज सिन्हा, सूरज राम, मिथलेश राम, बिनोद रवानी, सोनू राम,  मुन्ना साव, कैलाश रजक, मोनू दास, संजय दास, संतोष राम, असगर अली, नासिर शेख,मो आजाद,भीम दास आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS