गिरिडीह : नगर भवन गिरिडीह में गुरुवार को उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य POWER@2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गिरिडीह सदर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए DVC के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुधीर कुमार दास ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय एवं झारखंड सरकार के सहयोग से बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बिजली क्षेत्र में उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। पहले की अपेक्षा ज्यादा देर तक बिजली आपूर्ति की जा रही है और आशा है कि 2047 तक जब भारत की आजादी का 100वां साल पूरा होंगा तब तक देश के प्रत्येक गांव प्रत्येक घर तक 24 घंटे बिजली प्रदान कर पाने में सफल होंगे। इस लक्ष्य को पूरा करने में सबसे बड़ी उपलब्धता अक्षय ऊर्जा की है जो खत्म ना होने वाला ऊर्जा संसाधन है। जिसे सूर्य प्रकाश, जल एवं वायु आदि से उत्पन्न किया जाता है। इस अक्षय ऊर्जा के सहायता से हम हर घर में 24 घंटे बिजली के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गिरिडीह शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पहले से पहल की गई है। हमें जीरो पावर कट की तरफ बढ़ना है। इसके लिए प्राकृतिक ऊर्जा पर विशेष ध्यान देना है। बिजली की सुलभ उपलब्धता को घर-घर तक पहुंचाना है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बिजली उत्पादन करना है। ताकि विकास को गति दी जा सके एवं लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ इंजीनियर डीवीसी ने कहा की उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य POWER@2047 के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन झारखंड के सभी जिलों में किया जा रहा है। आजादी के 75वें साल के अंतर्गत अमृत महोत्सव में बिजली के क्षेत्र में जो भी प्रगति हुआ है, गांव गांव घर घर तक ऊर्जा के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, उनको प्रदर्शित किया जा रहा है। साथ ही अगले 25 साल में क्या-क्या कार्रवाई करना है ताकि प्रत्येक घर को 24 घंटे बिजली मिल सके इस पर मनन करते हुए कारवाई किया जाना है।
कार्यक्रम में लाभुकों ने भी अपने अनुभव को साझा किया। गिरिडीह के किशोरी लाल ने बताया कि उनके गांव में पहले की अपेक्षा पहले की अपेक्षा अधिक देर तक बिजली रहती है। कार्यक्रम में ऊर्जा से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क कार्यालय गिरिडीह द्वारा ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक अभियंता डीवीसी के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपमहापौर, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मुख्य अभियंता DVC, कार्यपालक अभियंता DVC , जिला समन्वयक DVC, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं लाभुक उपस्थित थे।