Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeGiridihगिरिडीह : SBI जमुआ शाखा में मेगा शिविर का आयोजन, लाखों रुपए...

गिरिडीह : SBI जमुआ शाखा में मेगा शिविर का आयोजन, लाखों रुपए ऋण का वितरण

SBI jamua branch kcc
गिरिडीह : जमुआ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मंगलवार को मेगा शिविर का आयोजन कर लाखों रुपए का ऋण लाभुकों के बीच बांटा गया। शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि इस मेगा शिविर में बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, मुर्गी पालन और एसएचजी ग्रुप के लाभुकों के बीच 26 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। इनमें केसीसी के 9 , एसएचजी ग्रुप के 16 और एक पोल्ट्री फार्म के एक लाभुक को ऋण प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम में फील्ड ऑफिसर मनीष कुमार, बैंककर्मी भगवान सिंह, विकास कुमार सिंह, कृष्णा यादव, मुकेश यादव, बैजनाथ यादव, असफाक आलम, श्यामसुंदर यादव, जनार्दन शर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, सरजू कुशवाहा सहित कई लाभुक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS