गिरिडीह : परसाटांड़ पंचायत के हरिचक में भाकपा माले के गिरिडीह जिला सचिव की पुरण महतो की अगुवाई में पार्टी के अगुवा नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक का संचालन जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर कर रही थी।वहीं मौके पर माले नेता राजेश यादव मुख्य रुप से उपस्थित थे।
मौके पर सचिव पुरण महतो ने कहा कि हरेक बूथ पर ब्रांच हो, जो नए पुराने मेंबर हैं, उनको पार्टी के बारे में विस्तार से बताया जाए और एक-एक इलाके में माले को मजबूत किया जाए।
राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि माले के संस्थापक शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की शहादत दिवस 28 जुलाई है। इसको बड़े पैमाने पर मनाएंगे। माले के विचारों को फैलाएंगे। उस दिन नए-पुराने मेंबर शपथ लेंगे कि माले के विचार को घर घर पहुंचाया जाए।
बैठक में संगठन विस्तार को लेकर बात की गई विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर नें जिला सचिव को बताया कि पार्टी शहरी और मुफ्फसिल क्षेत्रों के अलावे पीरटांड़ में भी अपने अच्छे कर्मों से तेजी से पैर पसार रही है, संगठन में मेंबर तेजी से बढ़ रहे हैं। लगभग 30 जगहों पर ब्रांच के लिए तैयारी हो गई है एक महीने के अंदर लगभग 50 ब्रांच की संभावना है।
श्री सिन्हा ने कहा कि फैक्टरी क्षेत्रो में खेत,नदी,तालाब कुंआ बर्बाद हुए हैं। ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन के जरिए उस एरिया के विकास की डिमांड करेंगे। दोनो सरकार इस मामले में पॉकेट में हाथ रख के शांत चित्त मुद्रा में है। माले बर्दास्त नहीं करेगा, माले लगभग 400 बूथ में ब्रांच बनाएगा और राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा जनता के प्रति उदासीनता के बारे जनता को जागरूक करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से सनातन साहू,सोनु रवानी,नाशीर शेख,रंजीत यादव,निशान्त भाष्कर,मो इफ्तिखार, एकलब्य उजाला,असगर अली,मनोज कुमार सिन्हा,राजकिशोर,मो शमीम,इकराम अंसारी, माली,राजू सिंह,मो नॉसाद,अमर प्रेम सहाय,सोनू राम,आफताब,मज़बूल मालिक,आदि आदि उपस्थित थे।