रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सचिव सचिन कुमार सिंह ने जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग ट्वीट कर मुख्यमंत्री से की है।उन्होंने कहा कि मीडिया व प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पता चला कि दिनांक 03/07/2022 (रविवार) को नियुक्ति परीक्षा संचालित की गई थी जिसमे परीक्षा से कई घंटे पूर्व ही प्रश्न उत्तर व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल होने की सूचना है। वादी मिथलेश कुमार महतो के लिखित आवेदन के आधार पर नामकुम थाना कांड संख्या 227/22 दिनांक 14/07/2022 दर्ज है। जिसके आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरिडीह निवासी रंजीत मंडल की गिरफ्तारी भी हुई है,उन्होंने अपनी संलिप्तता व अन्य लोगों की संलिप्तता को स्वीकार किया है।